CG Lok Sabha Election 2024: पूर्व विधायक के बेटे समेत बड़ी संख्या में लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, डिप्टी सीएम अरुण साव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, प्रदेश महासचिव संजय श्रीवास्तव, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, बेटे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. दो बार के पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल
रायपुर, CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, डिप्टी सीएम अरुण साव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी की मौजूदगी में दो बार के पूर्व विधायक के बेटे समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी का दामन थामा। पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक के बेटे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। नितिन नबीन और साव ने पार्टी का गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि पार्टी में आप सब का स्वागत है। भाजपा राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ काम करने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार तीन विषयों को आधार मानकर काम करती है। हर गरीब तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना, देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखना,देश का परचम ,विश्व भर में लहराना। जब केंद्र में जब मोदी की सरकार बनी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार होगी। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर तबके के लोगों को मिले इस दिशा में कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता के लिए प्रधानमंत्री अन्न योजना, वैक्सीन, आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न योजनाओं का संचालन केंद्र की मोदी सरकार कर रही है और गरीबों को इसका लाभ भी मिल रहा है। पिछले 10 वर्षों से भाजपा की सरकार लगातार गरीबों के हित के लिए और उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है। आज हर कोई पीएम मोदी का सिपाही बनना चाहता है।
कांग्रेस डूबती नाव: अरुण साव
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज किसी मीडिया की खबर पर नजर डालें यही वातावरण दिखता है कि बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला चल पड़ा है। इस बात को समझने की जरूरत है। आखिर यह सिलसिला क्यों चल रहा है? विपक्षी अलग-अलग प्रकार की बाते बोलते हैं पर वास्तविकता यह है कि पिछले 10 वर्षों में देश की दशा और दिशा जो बदली है यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से हुआ है। लोगों को लगता है कि दुनिया में भारत का मान, सम्मान और गौरव बढ़ना चाहिए और वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना रुके बिना थके यह काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की योजनाओं का बखान किया।
इन्होंने किया बीजेपी में प्रवेश
इस दौरान दो बार के पूर्व विधायक केसरीमल के बेटे और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राजेंद्र कुमार लुंकड़, धमतरी के रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय गोयल, रजत कुमार लुंकड़, प्रदीप अग्रवाल, सलद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष रोटरी का धमतरी, अमित महावर, सत्येंद्र शर्मा, रवि दोषांत, अजीत खंडेलवाल, अभिषेक गोयल, मनोज कोठारी, हर्षित गांधी, अविनाश यादव, देवेश पवार, पुरुषोत्तम यादव, विनय साहू, कृष्ण कुमार यादव, पुरुषोत्तम सिंह, कमल साहू, आकाश शर्मा, भागवत प्रसाद धृतलहरे सेवा निवृत्त कार्यपालन अभियंता, खेमलाल सोनवानी, उत्तम कुमार टोडर, हेमचंद सोनवानी, बालकृष्ण मारकंडे, राजकुमार सोनवानी, विजय कुमार टोडर, अरुण कुमार धृतलहरे, विष्णु मारकंडे, संजुक भारती, चंद्र प्रकाश जोशी ने बीजेपी का दामन थामा।
वहीं बल्ला भारती, मोहित सोनवानी, सुमित कुमार टोडर, गैंदलाल टोडर, चंद्र दत्त जोशी, करण धृतलहरे, किरण बारले, दिलीप कुमार टोडर, योगेश्वर टोडर, आदित्य कुमार, राकेश गायकवाड, जितेंद्र कुमार, श्रीमती कामिनी गेन्दरे, लालपुर वार्ड क्रमांक 55 मितानिन महिला समिति से मितानिन मीना साहू, सती साहू, कांति साहू, प्रमिला, कौशल्या, उर्मिला तिवारी, गीता यादव, घसनीन, कावेरी, प्रेमवती पांडे, मनीषा, मितानिन ममता साहू, प्रेमलता, पूर्णिमा, हेमलता, गौरी, मोहनी, रेखा, दुर्गा, लक्ष्मी, होम बाई, गायत्री, मितानिन कुमारी धीवर, चंद्र किरण साहू, फुलेश्वरी साहू, उर्वशी साहू, धनेश्वरी साहू, टिकेश्वरी साहू, भारतलीन साहू, दुश्मत साहू, सुमित्रा साहू, पार्वती साहू, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया।