महाराष्ट्र
Trending
नागपुर में मवेशी चरा रहे एक शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया, उसकी मौत हो गई, शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया.
महाराष्ट्र के नागपुर में बाघ के हमले से एक शख्स की मौत हो गई है. अधिकारियों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मवेशी चरा रहे एक 22 वर्षीय व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत हो गई। वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कोंढाली वन क्षेत्र में कटलाबोडी गांव के पास बाघ ने उस व्यक्ति को मार डाला.
वन अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले
वन्यजीव वार्डन उधम सिंह यादव ने पीटीआई को बताया कि वह आदमी मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था जब बाघ ने उस पर हमला किया।जिसमें उनकी मौत हो गई. यादव ने बताया कि शाम को घर नहीं लौटने पर इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि इसके बाद वन अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की तलाश शुरू की और उसका शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है |