राजस्थान के लिए गौरव की बात : निरंजन आर्य अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर (स्काउट) के पद पर मनोनीत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य को भारत स्काउट व गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर (स्काउट) के पद पर मनोनीत किया गया है। श्री आर्य के अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर बनने से प्रदेश संगठन गौरवान्वित हुआ है।
उल्लेखनीय है कि भारत स्काउट व गाइड के चीफ नेशनल कमिश्नर डाॅ. के.के. खण्डेलवाल ने श्री आर्य को अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर (स्काउट) के पद पर मनोनीत किया है।
अपने मनोनयन पर श्री आर्य ने कहा कि वे स्काउट गाइड बालिक बालिकाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियों में अधिकाधिक सहभागिता के लिए प्रयास करेंगे और उन्हें इस बाबत अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में बढोतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।