लोगों की आंखों में अच्छे बनने के लिए अपने ही पार्टी के मंत्रियों को पकड़ा रही है आप : प्रताप सिंह बाजवा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : प्रताप सिंह बाजवा ने स्वास्थ्य मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने बताया यह सब ड्रामा है अपने कैबिनेट मंत्री विजय सिंगला को पार्टी से निकाल कर पुलिस के हवाल करवाना। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों की आंखों में अच्छे बनने के लिए अपने ही पार्टी के मंत्रियों को पकड़ा रही है। यह सारा पंजाब का सारा पैसा दिल्ली में इकट्ठा कर रहें हैं। उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं जैसे उनके जैसे कोई ईमानदार नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी अपने ही और कई नेताओं ऐसे ही पकड़वा कर लोगों पर अपना विश्वास बनाने की कोशिश करेगी। प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी की है जिसमें व केजरीवाल पर तंज कसते हुए नजर आए । उन्होंने कहा कि वह पहले ही 7 अप्रैल को बता चुके हैं कि आम आदमी पार्टी अपने ही लोगों निशाना बनाएगी ताकि पंजाब की जनता के सामने अपनी इमेज अच्छी बनाई जाए।
(जी.एन.एस)