पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी, बिहार से लाया था हथियार
पुलिस ने अंतरराज्यीय अभियुक्त रूपेश कुमार यादव को पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास पांच जिंदा कारतूस मिले।
रायपुर. पुलिस ने अंतर्राज्यीय आरोपी रूपेश कुमार यादव को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रूपेश कुमार यादव बिहार के छपरा जिले के खोरीपारा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को उरला पता त्रिमूर्ति चौक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास पांच जिंदा कारतूस मिले। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार के छपरा से पिस्टल और कारतूस लाया था. उरला थाने में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि उरला थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड के पास एक व्यक्ति पिस्टल लेकर जा रहा है. वहां से गुजर रहे लोगों को आतंकित किया। सूचना मिलने पर क्राइम एवं उरला थाने की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के एक व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश कुमार यादव निवासी उरला रायपुर बताया
टीम के सदस्यों ने जब रूपेश कुमार यादव की तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिस पर अभियुक्त रूपेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे गये एक अदद पिस्तौल एवं पांच जिंदा कारतूस को जब्त कर लिया गया |