पार्वती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका ने समंदर किनारे की सगाई
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : टीवी सीरियल ‘देवों के देव: महादेव’ में पार्वती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने विकास पाराशर संग सगाई कर ली है। इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद से यूजर्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। सोनारिका ने समंदर किनारे विकास पाराशर सगाई की, जहां कपल व्हाइट आउटफिट पहने बेहद प्यारा लगा।
सोनारिका व्हाइट ड्रेस के साथ बालों में मैचिंग रिबिन सजाए बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं उनके मंगेतर व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग पैंट पहने डैशिंग दिख रहे हैं। समंदर किनारे विकास एक्ट्रेस का घुटनों के बल बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज करते दिख रहे हैं और लेडीलव को रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं।
सगाई के बाद कपल का एक दूजे की बाहों में रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है। बता दें, विकास पाराशर-सोनारिका भदौरिया के रिलेशन की खबरें 2020 में उड़नी शुरू हुई थी। हालांकि, एक्ट्रेस शुरू से ही डेटिंग की खबरों से इनकार करती रहीं और विकास पाराशर को ‘अच्छा दोस्त’ ही बतातीं। आखिरकार इन सब खबरों के बीच एक्ट्रेस ने विकास संग सगाई की तस्वीरें शेयर कर अटकलों से पर्दा उठा दिया है।
(जी.एन.एस)