अजय घटक ने राज्यपाल मिश्र को भेंट की ‘आइंस्टीन के चमत्कार का वर्ष’ की प्रति
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से भौतिकविद् श्री अजय घटक ने शुक्रवार को यहां राजभवन में मुलाकात कर उन्हें अपनी हिन्दी में अनुवादित पुस्तक ‘आइंस्टीन के चमत्कार का वर्ष’ की प्रति भेंट की।
इस दौरान प्रकाशक एचपी हेमिल्टन लि. के श्री शिवचन्द्र सिंह और पुस्तक के अनुवादक श्री संजय खेर भी उपस्थित रहे।