आज से अंबाजी में 51 शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव होगा शुरू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अंबाजी में शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव में श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी अपील है कि आप सभी इस भव्य अनुष्ठान के सहभागी बनें। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के अंबाजी तीर्थधाम में श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही शुभ अवसर आया है। आज शाम 7 बजे से यहां 51 शक्तिपीठों का परिक्रमा उत्सव शुरू हो रहा है, जिसमें हमारे पुराणों की आकर्षक प्रस्तुति से जुड़ा लाइट एंड साउंड शो भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा आग्रह है कि आप सभी इस भव्य अनुष्ठान के सहभागी बनें।” बता दें कि इस परिक्रमा उत्सव में पुराणों की आकर्षक प्रस्तुति से जुड़ा लाइट एंड साउंड शो दिखाया जाएगा। इसका निर्माण का काम तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराया है।
(जी.एन.एस)