बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक जून को सर्वदलीय बैठक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को बुलाया गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री और जदयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में शाम चार बजे से होगी। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इसमें सभी दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
विजय चौधरी ने बताया कि इस संबंध में सभी दलों से बातचीत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत गर्म है। जातीय जनगणना को लेकर राज्य से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला भी है। उस दौरान केंद्र सरकार ने फिलहाल की स्थिति में जातीय जनगणना कराने से इंकार करते हुए इतना कहा था कि राज्य अपने स्तर से जातीय जनगणना करा सकती है।इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा बिहार में जातीय जनगणना कराने की घोषणा की थी। नीतीश की घोषणा के बाद राजद ने भी इसका समर्थन किया है।
(जी.एन.एस)