जहां हो रही है बीजेपी नेताओं की हत्या, वहीं से अमित शाह देंगे नक्सलियों को चुनौती, शुरू करेंगे परिवर्तन यात्रा
छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही बीजेपी राज्य के दो कोनों से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में नक्सली बीजेपी के लिए चुनौती बने हुए हैं.
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में बीजेपी परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही बीजेपी राज्य के दो कोनों से परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. उत्तर में तो कोई समस्या नहीं है लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में नक्सली बीजेपी के लिए चुनौती बने हुए हैं. सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, जिससे उनका मनोबल टूट गया है |
इसे देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं
शाह यहां नक्सलियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और खौफ में जी रहे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे. जानकारों के मुताबिक यह आयोजन यह संदेश देगा कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के सभी इलाकों में सेनाओं का दबदबा है.इससे पहले, शाह 19 मार्च को जगदलपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए थे। 2023 में बस्तर में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे, इसलिए सुरक्षा की यहां आयोजित कार्यक्रम भी पुलिस के लिए एक चुनौती है. हालांकि बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ में यात्रा नहीं होगी |
सुरक्षा के लिए ये इंतजाम डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) अशोक जुनेजा ने खुद सुरक्षा की कमान संभाली है. दूसरे जिलों से अर्धसैनिक बल बुलाये गये हैं. शाह हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जेड प्लस सुरक्षा के साथ कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, जैमर, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून या अन्य उड़ने वाली वस्तुओं को उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अन्य नेताओं के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियां होंगी. यात्रा के रूट पर सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे. उनसे हरी झंडी मिलने के बाद यात्रा आगे बढ़ेगी। यात्रा के लिए हाइटेक रथ तैयार किया गया है। इसमें सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।
इस साल की शुरुआत में इन नेताओं की हुई थी हत्या
इस साल की शुरुआत में 16 जनवरी को कांकेर में बीजेपी नेता बुधराम कर्तम की संदिग्ध मौत हो गई थी. उनका शव उनके घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिला। 5 फरवरी को बीजापुर के आवापल्ली इलाके के एक गांव में मंडल अध्यक्ष नीलकंठ कक्कम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. 10 फरवरी को नारायणपुर के छोटे डोंगर में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 11 फरवरी को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच रामधर की गला रेतकर हत्या कर दी थी |
महासंपर्क अभियान पर पड़ा था असर
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने राज्य में महासंपर्क अभियान चलाया था, लेकिन पार्टी सिर्फ बीजापुर, सुकमा और बस्तर के दंतेवाड़ा के सड़क किनारे के शहरी इलाकों तक नहीं पहुंच पाई थी |
मांगी सुरक्षा
छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, उन्होंने गृह सचिव और डीजीपी से बस्तर में परिवर्तन यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने कहा, जिन इलाकों से बीजेपी गुजरेगी वहां जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा. बस्तर में काफिला गुजरेगा |