रायपुर क्राइम न्यूज

असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बस्ती में किया गिरफ्तार, लूट व रंगदारी का दर्ज है मुकदमा

मुंबई के व्यापारियों से रंगदारी वसूलने व लूट आदि के मामले में बस्ती में तैनात वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष मिश्र को मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेल‍िजेंस यूनिट ने मंगलवार को यहां पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। वह मामले में वांछित मुंबई पुलिस के बर्खास्त आइपीएस साैरभ त्रिपाठी के जीजा बताए जा रहे हैं।

मुंबई पुलिस के भगोड़े आइपीएस सौरभ त्रिपाठी के जीजा है असिस्टेंट कमिश्नर

मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलि‍जेंस यूनिट तीन दिन पहले की बस्ती में पहुंच चुकी थी। पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद मंगलवार को यह टीम कोतवाली पुलिस के साथ वाणिज्यकर कार्यालय पहुंच गई। असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल आशुतोष मिश्र कार्यालय में कार्य कर रहे थे, इसी बीच पुलिस टीम ने उनको पकड़ लिया। वो अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्रके इंद्रलोक कालोनी के निवासी हैं। पुलिस टीम उनको लेकर कोतवाली थाने गई जहां उनसे बर्खास्त आइपीएस सौरभ त्रिपाठी के संबंधों और मुंबई के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में उनकी संलिप्तता के बारे में दो घंटे पूछताछ तक गहन पूछताछ की।

आठ अप्रैल तक ट्रांज‍िट र‍िमांड पर भेजे गए

पहले तो इन आरोपों से भागते रहे लेकिन टीम ने उनके सामने जुडाव के तथ्य रखे तो वह फंस गए। इन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल कराया गया। शाम को उन्हें सीजेएम उमेश यादव के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड मांगी। दूसरी तरफ आरोपित असिस्टेंट कमिश्नर के अधिवक्ता विजयसेन सिंह ने इसका विरोध किया और कहा कि उनके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है। सीजेएम ने मुंबई क्राइम ब्रांच की क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट की ओर से मांगी गई ट्राांजिट रिमांड को आठ अप्रैल तक मंजूर कर लिया। उन्हें अब अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट संख्या 37 मुंबई में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button