कुसमी के वयोवृद्ध एल्डरमैन बहादुर राम से मिलने पहुंचे बघेल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान नगर पंचायत कुसमी के वयोवृद्ध एल्डरमैन बहादुर राम से उनके निवास में जाकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर बहादुर राम के परिवारजनों ने परंपरागत रूप से सरगुजिया पगड़ी पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बहादुर राम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनके घर के सदस्यों से भी मिले। मुख्यमंत्री ने घर में बनाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद भी लिया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
(जी.एन.एस)