खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर युवती से की दोस्ती, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे पैसे।
छात्रा का फोटो मिल गया। इसे एडिट कर युवक अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देने लगा। उसने छात्र से 60 हजार रुपये की मांग की. युवक की धमकी से डरी छात्रा ने युवक के बताए खाते में तीन हजार रुपये जमा कर दिए।
बिलासपुर: युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर छात्रा से दोस्ती की। बाद में वह अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा। छात्रा ने युवक को तीन हजार रुपये भी दिये. इसके बाद भी वह 57 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की
इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर फेसबुक से विकास चंद्रा के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। छात्र ने इसे स्वीकार कर लिया.इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक और मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान युवक ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताया था. उसने फेसबुक पर पुलिस की वर्दी के साथ अपनी फोटो भी अपलोड की थी. बातचीत के दौरान युवक ने छात्रा की फोटो हासिल कर ली।
इसे एडिट कर युवक अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देने लगा
उसने छात्र से 60 हजार रुपये की मांग की. युवक की धमकी से डरी छात्रा ने युवक के बताए खाते में तीन हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी वह 57 हजार रुपये की मांग कर रहा था। छात्रा ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी धरमदास चंद्रा (26) निवासी सिंघोरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया है |