माइनिंग मामले पर भगवंत मान सरकार पर बड़ा हमला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : कांग्रेस के सीनियर नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने माइनिंग मामले पर भगवंत मान सरकार पर बड़ा हमला बोला है। खैहरा ने कहा कि मान सरकार को बताना चाहिए कि माइनिंग के 20 हजार करोड़ रुपए कहां हैं। खैहरा ने दोष लगाया कि गैर कानूनी माइनिंग अभी भी लगातार चल रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब सरकार को नाजायज माइनिंग मामलो में पर्दाफाश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा था कि कई कांग्रेस के मंत्री और विधायक भी गैर कानूनी माइनिंग में लिप्त हैं। इस सम्बन्धित उनको बाकायदा एक फाइल भी हाईकमान को दी थी।
इसके अलावा दस वर्ष पंजाब पर राज करने वाले शिरोमणि अकाली दल के नेताओं पर भी माइनिंग के आरोप लगते रहे हैं। लिहाजा भगवंत मान सरकार को गैर-कानूनी माइनिंग पर एक व्हाइट पेपर जारी करना चाहिए और इस मामले में खुलासा करना चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि पिछले 10 वर्षों से 20 हजार रुपए कौन लूट रहा है। खैहरा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को चिट्ठी लिख कर गैर कानूनी माइनिंग के मसले पर व्हाइट पेपर लेकर आने की भी मांग की है।
खैहरा ने कहा कि नाजायज माइनिंग आज भी जारी है। इसके इलावा नवजोत सिद्धू ने भी एक वीडियो जारी की है जिसमें अजनाला नजदीक माइनिंग हो रही है। खैहरा ने कहा कि पिछले लम्बे समय से पंजाब की गड्ढों की लूट हो रही है। रोपड़ से लेकर श्री आनन्दपुर साहिब तक सबसे अधिक क्रेशर चल रहे हैं। सरकार को इस मामले पर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।
(जी.एन.एस)