जल जीवन मिशन : अब तक 4 हजार 258 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में जलापूर्ति
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : जल जीवन मिशन में ग्रामीण परिवारों को उनके घर में ही नल कनेक्शन के जरिये पेयजल उपलब्ध करवाने का कार्य तेजी से जारी है। प्रदेश में संचालित जल-प्रदाय योजनाओं के कार्यों से अब तक 4 हजार 258 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। मिशन में इंदौर संभाग, 905 गाँवों के हर घर में नल से जल मुहैया करवाकर प्रदेश में अग्रणी है। वहीं सीहोर जिला भी 258 ग्रामों के हर घर में जल पहुँचाकर अव्वल स्थान पर है। इसके पूर्व बुरहानपुर जिला शत-प्रतिशत ग्रामों में नल से जल उपलब्ध कराने वाला प्रदेश का पहला जिला घोषित हो चुका है।
प्रदेश में मिशन के कार्य जून 2020 से प्रारंभ किये गये थे। बीते वर्ष 2020-21 और 2021-22 (22 माहों) में 48 लाख 69 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों तक जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। प्रदेश के 4 हजार 258 गाँव ऐसे हैं, जिनके हर परिवार तक नल कनेक्शन से जल की पूर्ति की जा चुकी है। मिशन में शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक जल पहुँचाने वाले ग्रामों की संभाग वार प्रगति में इंदौर संभाग के 905, उज्जैन 754, भोपाल 668, जबलपुर 497, होशंगाबाद 362, ग्वालियर 327, सागर 295, शहडोल 159, मुरैना (चंबल) 151 और रीवा संभाग के 140 ग्राम शामिल हैं।