लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत, जमानत मिल गई
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को आखिरकार जमानत मिल गई। वहीं झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आधी सजा और स्वास्थ्य के मुद्दों के एक समान मानदंड पर जमानत दी गई है। उनके वकील का कहना है कि उन्हें 1 लाख रुपए की जमानत राशि और 10 लाख रुपए जुर्माना जमा करना होगा। अदालत ने सीबीआई की दलील को नकार दिया है। वहीं लालू पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि वह आधी सजा पूरी कर चुके हैं। लालू प्रसाद को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि लालू यादव फिलहाल एम्स दिल्ली में इलाजरत है।
(जी.एन.एस)