संगम तट में चला विशेष स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज | गंगा टास्क फोर्स के तत्वावधान में गंगा विचार मंच प्रयागराज, पुलिस प्रशासन, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नेहरू युवा केन्द्र तथा स्कूल के छात्र छात्राओं ने संगम तट से लेकर वीआईपी घाट तथा क़िला घाट तक कचरा, पालीथीन, पुराने कपड़े आदि को निकाल कर नगर निगम प्रयागराज की मदद से चार बड़ी गाड़ी से भरकर उसको निस्तारित कराया गया।एडीजी प्रेम प्रकाश ने घाटों पर फैलीं गंदगी को लेकर घाटियों को फटकारते हुए कहा अपने आसपास स्वच्छता रखें नहीं तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जीटीएफ कमांडर कर्नल वेदव्रत वैध, अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच, लेफ्टीनेंट कर्नल विनीत सेठ, कैप्टन सुनील निषाद,अवधेश निषाद महानगर संयोजक, मंदाकिनी मिश्रा, रूशाली मिश्रा,मृणाली मिश्रा, सविता सिंह, हरिकेश सिंह,अमन कुमार, राहुल मिश्रा, रोहित यादव, सोनू कुमार के साथ काफी अधिक संख्या में कैडेट, छात्राओं और उनके स्टाफ उपस्थित रहे।
(जी.एन.एस)