शुभ मुहुर्त में बीजेपी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन; बृजमोहन, मूणत और खुशवंत ने एक साथ फॉर्म जमा किया
रायपुर में बुधवार को बीजेपी के तीन उम्मीदवारों रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत और आरंग से खुशवंत साहेब ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी के तीनों प्रत्याशी एक साथ कलक्ट्रेट पहुंचे.
रायपुर: रायपुर में बुधवार को बीजेपी के तीन उम्मीदवारों रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत और आरंग से खुशवंत साहेब ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दूसरे चरण के मतदान के लिए बीजेपी के तीनों प्रत्याशी एक साथ कलक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज उन्होंने तीनों शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी 30 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में ताकत दिखाने की तैयारी में है |
बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि यह नामांकन जीत की शुरुआत है
भारतीय जनता पार्टी रेवड़ी और रबड़ी बांटने में विश्वास नहीं रखती है. भाजपा का लक्ष्य जनता का कल्याण है। भाजपा की सोच है कि गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठे और वे समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ें, उनका भविष्य सुरक्षित हो। भाजपा सरकार के 15 वर्षों में ही राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ। आज की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। पिछले पांच वर्षों में राज्य की स्थिति को देखते हुए, की जनता ने अब विकास विरोधी कांग्रेस सरकार को बदलने का मन बना लिया है।
जल्द ही रायपुर शहर की 4 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए नामांकन रैली निकलेगी
रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत ने अपने समर्थकों के साथ उत्साहपूर्वक नामांकन दाखिल किया. मूणत ने अपने बेटे और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने आज शुभ मुहुर्त के अनुसार नामांकन दाखिल किया है. रायपुर शहर की 4 विधानसभाओं से बीजेपी एक बार फिर बीजेपी कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन रैली निकालेगी और अपना नामांकन दाखिल करेगी |
मूणत ने कहा कि जनता से मिले प्रतिसाद से न सिर्फ रायपुर पश्चिम बल्कि पूरे प्रदेश में बदलाव दिख रहा है
जनता इस दिशाहीन सरकार से तंग आ चुकी है, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को देश और दुनिया के सामने आ जायेंगे. राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री नरेश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बैस, गोवर्धन खंडेलवाल, कपिल यादव, जयंती भंसाली, प्रीतम ठाकुर, ईश्वर साहू सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए |
भाजपा सरकार बनते ही समाधान निकलेगा
मूणत ने अपने प्रचार अभियान के दौरान बुधवार को उत्कल समाज की महिला समिति की बैठकों में हिस्सा लिया। वह अलग-अलग जगहों पर दिखे और लोगों की बुनियादी समस्याएं सुनीं. लोगों ने बताया कि उनकी मुख्य मांग शुरू से ही पट्टे की थी, लेकिन हमें इसका उचित समाधान नहीं मिला, वे स्थायी पट्टा चाहते हैं. मूणत ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनते ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा।