देशभर में मंदिरों के लिए लाउडस्पीकर बांटने निकले बीजेपी नेता
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : मंदिर-मस्जिद विवाद में एक बार फिर मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बीजेपी नेता बांट रहे हजारों लाउडस्पीकर पूरे देश के मंदिरों के लिए। मुंबई में इस बार की हनुमान जयंती राजनीतिक रंग में रंग गई है क्योंकि मुंबई में बीजेपी नेता मोहित कंबोज देशभर में मंदिरों के लिए बंटवाने जा रहें हैं, हज़ारों लाउड स्पीकर। उनके बात चीत से पता चला है कि अब तक उनके पास 9 हज़ार लाउडस्पीकर की अर्जी आ चुकी है। दरअसल मस्जिद में लाउडस्पीकर बजने और राजठाकरे के हनुमान चालीसा बजाने के ऐलान के बाद ये देशभर का राजनीतिक मुद्दा बन गया है।
बीजेपी नेता मोहित कंबोज के मुताबिक पूरे देश से उनके पास मंदिरों से करीब 9 हज़ार लाउडस्पीकर की अर्जी आई है जिन्हें फ्री में लाउडस्पीकर का पूरा सेट भेजा जाएगा। इन अर्जियों पर काम चल रहा है। दो कम्पनियों को लाउडस्पीकर बनाने का काम दिया गया है। भीजेपी नेता मोहित कंबोज का कहना है कि हम जिन मंदिरों को फ्री में लाउडस्पीकर दे रहे हैं। उनसे हमारी यह भी गुजारिश है कि अगर वह उसका इस्तेमाल मंदिर पर करते हैं तो हाई कोर्ट के नियम के मुताबिक कि उसे बजाया जाए। जिससे लोगों को दिक्कत न हो।
लाउडस्पीकर का मुद्दा तब से एक बार फिर गरमा गया है जब राज ठाकरे ने यह ऐलान किया कि मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर उतारे जाएं। अगर महाराष्ट्र सरकार 3 मई तक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर जो कि नियम हाइकोर्ट के मुताबिक नहीं बजते हैं। उन्हें अगर नहीं हटाया गया तो मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा। राज ठाकरे के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की राजनीति और गरमा गई है और उसी के बाद बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने मंदिरों को फ्री में लाउडस्पीकर बांटने की मुहिम शुरू कर दी है।
(जी.एन.एस)