सांसद सरोज पांडे पर दिए गए बयान से भड़की बीजेपी महिला मोर्चा, आज करेगी सीएम आवास का घेराव
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाएं शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास का घेराव करेंगी.

रायपुर. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाएं शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास का घेराव करेंगी। बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को लेकर अमर्यादित बयान दिया है. इसके विरोध में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है |
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी ने कांग्रेस से पूछा है कि चार गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादाकहां गया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ग्रामीण परिवारों को महतारी सम्मान योजना के तहत 500 रुपये और साल मेंचार मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. आखिर ग्रामीण परिवारों को बेचे गए चार मुफ्त गैस सिलेंडर कहां गए? राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर तंज कसा है जिसमें मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमतों में दो सौ रुपये की बढ़ोतरी दी गई राहत पर ‘जितनी कीमतें बढ़ाईं, उतनी नहीं घटाईं’ की बात की थी।