शहबाज के लिए खतरे घंटी सबित हो रहे हैं उपचुनाव, छह नेशनल असेंबली सीटों पर जीती इमरान की पार्टी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हुए उपचुनाव शहबाज के लिए खतरे घंटी सबित हो रहे हैं। यहां हुए उपचुनाव में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने उपचुनावों में छह नेशनल असेंबली और दो पंजाब विधानसभा सीटें जीतीं हैं। माना जा रहा है इन उपचुनावों से आगे होने वाले आम चुनावों का रास्ता साफ होगा। असल मायनों में यह प्रमुख राजनीतिक दलों की परीक्षा थी।
इससे स्पष्ट हो रहा है कि जनता इमरान खान को समर्थन देना चाहती है। देश में पहली बार इमरान सात सीटों से खुद लड़ रहे थे। PTI ने आठ में से छह नेशनल असेंबली सीटों पर विजय जीत हासिल की। 8 नेशनल असेंबली सीटों और तीन प्रांतीय विधानसभा सीटों सहित कुल 11 सीटों पर चुनाव हुआ था।
PTI प्रमुख ने सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों को हराकर पेशावर, मर्दन, चारसद्दा, फैसलाबाद और ननकाना साहिब में सीटें जीतीं। हालांकि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी मुल्तान में एक महत्वपूर्ण नेशनल असेंबली सीट हार गई, जहां पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी को हराया।
(जी.एन.एस)