Trending
ऑस्ट्रेलिया से वोट डालने पहुंचे रायपुर, जानिए इस वोटर के बारे में
इस मतदाता ने बताया कि एक वोट का महत्व क्या है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस करने वाले विक्रम नायक ने भी वोट डाला.

रायपुर. इस मतदाता ने बताया कि एक वोट का महत्व क्या है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में कारोबार करने वाले विक्रम नायक ने भी मतदान किया। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और विनोद नायक के साथ उनके बेटे विक्रम नायक ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 136 में मतदान किया। इस दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह जुनेजा भी मौजूद रहे. डॉ. किरणमयी नायक सहित उनके परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक सुबह से दोपहर 2 बजे तक करीब 55 फीसदी वोटिंग हुई है |