MP Breaking News: मुख्यमंत्री ने SDM को किया सस्पेंड, CM मोहन यादव बोले- अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
CM ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में युवक की पिटाई करने वाले एसडीएम को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निलंबित कर दिया है. सीएम ने कहा कि बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिये गये हैं. मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आम जनता के प्रति इस तरह का अमानवीय व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गाड़ी को रास्ता न देने पर कार सवार दो युवकों की हत्या करने वाले एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है. राज्य में आम लोगों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.मध्य प्रदेश में पानी भरने से ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर और किसान को ‘अंडे से निकले चूजे’ कहने वाले तहसीलदार पर कार्रवाई के बाद भी अफसरों पर कोई असर नहीं हो रहा है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के उमरिया जिले का है, जहां एसडीएम साहब को अपनी कार को साइड न देना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने किसी तरह आगे की कार में बैठे युवकों को रुकवाकर अपने सामने खड़ा कर लिया।
दरअसल, कोतवाली की सिविल लाइन चौकी
पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि घघरी नाका के पास तीन गाड़ियां खड़ी हैं और उनमें विवाद हो रहा है. चौकी से मौके पर भेजी गई पुलिस टीम ने देखा कि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार की गाड़ी के साथ एक अर्टिगा कार खड़ी थी, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियों के पास दो युवक घायल अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
दोनों युवकों को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उनमें से एक शिवम यादव पुलिस को बयान भी नहीं दे सका
एक अन्य युवक प्रकाश दहिया ने पुलिस को बताया कि वह और शिवम यादव खैरी के रहने वाले हैं। हम पैदल भरौला आ रहे थे। रास्ते में एसडीएम की गाड़ी मिल गई। जब शिवम यादव ने गाड़ी नहीं छोड़ी तो एसडीएम की गाड़ी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. आगे बढ़ने पर उमरिया की ओर से तहसीलदार की गाड़ी आती दिखी और उनकी अर्टिगा कार के सामने आ गई, जिसके कारण उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी।
उमरिया से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो युवकों को बुरी तरह पीटा जा रहा है। मामला एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक करने का है। बताया जा रहा है कि दो युवकों ने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक किया। जिसके बाद एसडीएम और कुछ लोगों ने युवकों को पीट डाला। pic.twitter.com/5ClH1RN2OY
— Rakesh kumar patel (@NanheRakesh) January 23, 2024
ट्रेन रुकते ही एसडीएम और तहसीलदार अपनी गाड़ियों से उतर गए
युवकों को अपने-अपने दराज से बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया। एसडीएम और तहसीलदार के सामने शराबियों ने दोनों युवकों को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.कोतवाली टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने आजतक से बातचीत में बताया कि एमएलसी और युवक के बयान के आधार पर बांधवगढ़ एसडीएम अमित के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सिंह,तहसीलदार विनोद कुमार और दो अन्य।धारा 341,323,294 के अंतर्गत अपराध दर्ज हो गया है.जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि एसडीएम अमित सिंह को बांधवगढ़ एसडीएम पद से अस्थाई तौर पर हटा दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है। तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।