शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : NCP अध्यक्ष शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है। पवार के मुंबई स्थित सिल्वर स्थित घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी। इस मामले में शरद पवार के बंगले पर तैनात थानाध्यक्ष की शिकायत पर गादेवी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिलचस्प बात यह है कि शरद पवार के जन्मदिन के दूसरे दिन पवार को जान से मारने की धमकी मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित घर पर किसी अज्ञात शख्स का फोन आया था। फोन पर मुंबई आकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया। धमकी देने वाला व्यक्ति हिंदी में बात कर रहा था। शरद पवार के बंगले पर तैनात पुलिस संचालक द्वारा इसकी शिकायत करने पर मामला दर्ज किया गया है।