कर्ज के बोझ से डिफॉल्टर हो गई है छत्तीसगढ़ सरकार: नारायण चंदेल
जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कांग्रेस की कर्जमाफी की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार खुद कर्ज में डूबी है, जो खुद कर्ज में डूबी है, वह दूसरों का कर्ज कैसे माफ करेगी? ,
जांजगीर. जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कांग्रेस की कर्जमाफी की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार खुद कर्ज में डूबी है, जब खुद कर्ज में डूबी है तो दूसरों का कर्ज कैसे माफ करेगी? छत्तीसगढ़ सरकार कर्ज के बोझ के कारण डिफॉल्टर हो गई है. उन्होंने कहा है कि सरकार पर एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और सरकार कर्ज से कराह रही है, जो खुद बीमार है, वह दूसरों को कैसे स्वस्थ रखेगी |
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा अब तेजी से चढ़ने लगा है
प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब घोषणा पत्र का इंतजार है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस नेता लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं ने अब तक कोई घोषणा नहीं की है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या बीजेपी नेता सिर्फ उल्टा लटकाने से सीधे हो जाएंगे? साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कुछ भी घोषणा कर सकती है, लेकिन जनता को उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए |
आपको बता दें कि हाल ही में सीएम भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है
उन्होंने साफ कहा था कि अगर दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी तो वह पहले की तरह किसानों का कर्ज माफ करेंगे. इसके अलावा धान का बोनस भी 3200 रुपये प्रति क्विंटल देने की बात कही गयी है. इसके बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस के वादों पर हमला बोल रही है |