मुख्य चुनाव आयुक्त 24 अगस्त को आएंगे छत्तीसगढ़, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 24 अगस्त को राज्य के दौरे पर रहेंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 24 अगस्त को राज्य के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही चुनाव आयोग के निर्देश पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे. पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव पर पार्टियों से भी राय ली जाएगी. दौरे में आयोग के आयुक्त के साथ 15 अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे |
बैठक की तैयारियों को लेकर चुनाव अधिकारी कार्यालय ने सोमवार को आला अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में प्रदेश भर से चुनाव अधिकारी हिस्सा लेंगे. बैठक में आदर्श आचार संहिता, प्रवर्तन, निगरानी आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। चुनाव आयुक्त चुनाव अधिकारियों के साथ-साथ सभी कलेक्टरों, संभागीय आयुक्तों, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षकों से रिपोर्ट लेंगे। प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं पर पुलिस की. निर्वाचन कार्यालय ने अब तक तैयारियों की जानकारी दी है तैयारियों को लेकर एक प्रजेंटेशन भी तैयार किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त की राजनीतिक दलों के साथ बैठक को भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।