मुख्यमंत्री ने खटीमा क्षेत्र के 21 विद्यालयों के बच्चों के लिए दिया फर्नीचर का तोहफा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा दौरे पर नगला तराई स्थित अपने निजी आवास पर लोगों से भेंट की और दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दी। अधिकांश लोग राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने खटीमा क्षेत्र के 21 विद्यालयों के बच्चों के लिए फर्नीचर का तोहफा भी दिया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को खटीमा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलानी, नौसर पटिया, बंडिया, हल्दी पचपेड़ा, मझोला, बिसोटा, सड़ा सडिया नवीन, श्रीपुर बिचुवा, पचोरिया प्रथम, नगला जोगीठेर, सुजिया महोलिया, खटीमा प्रथम, लोहिया हैड, पकरिया, राजकीय इंटर कॉलेज देवरी खटीमा, प्रतापपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर भुडिया, सिसेया, स्वर्गीय खीम सिंह धामी स्कूल नगला तराई, नारायण दत्त तिवारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बग्घा, गोविंद बल्लभ पंत विद्यालय चकरपुर में फर्नीचर में सुधार करने के निर्देश दिए।
(जी.एन.एस)