आचार संहिता लागू होने के बाद आज मुख्यमंत्री का पहला शहडोल दौरा
अंतरा की कंकाली देवी और जैतपुर की सिंह वासिनी के दरबार में मत्था टेकने के बाद वह दो सभाएं करेंगे।

शहडोल: विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले में पहला एक दिवसीय चुनावी दौरा 16 अक्टूबर को होगा। मुख्यमंत्री एक दिन में दो सभाओं को संबोधित करेंगे और दर्शन-पूजन भी करेंगे। दो प्रसिद्ध देवी मंदिर. मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर जयसिंहगनर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंतरा स्थित कंकाली मंदिर परिसर के पास सभा की तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री दोपहर करीब एक बजे यहां पहुंचेंगे और मां कंकाली की पूजा-अर्चना करेंगे. आर्शीवाद लेने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। पचगांव में हेलीपेड बनाया गया है।
मुख्यमंत्री जैतपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे
यहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मंदिर जायेंगे. यहां डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री जैतपुर विधान सभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री यहां भाटिया गांव स्थित मां सिंह वाहिनी के दरबार में जायेंगे. यहां पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री चुनावी सभा में शामिल होंगे. सभा को संबोधित करने के बाद करीब 4.20 बजे निकल जाएंगे.
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले का दौरा किया
यह पहली यात्रा है. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में पुलिस सुरक्षा को लेकर तैयारियों में जुटी रही. वहीं, पार्टी स्तर से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठक आदि की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भाजपा महासचिव संतोष लोहानी ने बताया कि 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दौरा प्रस्तावित है। हमारी तैयारी चल रही है और मुख्यमंत्री आएंगे |
डेमेज कंट्रोल करने की कोशिश
इसके बाद से ही जयसिंह नगर प्रत्याशी को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलबती ने खुलकर विरोध करते हुए प्रत्याशी बदलने या पुनर्विचार की मांग की है। फूलबती पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के पास पहुंचीं। पत्राचार किया गया है. इसके बाद से पार्टी में खलबली मच गई है. उम्मीदवार को लेकर पार्टी में बढ़ रहे डैमेज को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री मिलने आ रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जयसिंहनगर प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं है, जिसका असर चुनाव पर पड़ सकता है। यह मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया है. अब पार्टी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार को आ रहे हैं |