वोटिंग के बीच सीएम बघेल की जनता से अपील, बताया क्यों करना चाहिए वोट?
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आम जनता के लिए खड़ी रही है. कांग्रेस के काम से नक्सलवाद पीछे हट गया है. लोग अपने गांव में ही वोट देंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता के साथ-साथ सभी दलों के प्रत्याशी भी आहुति दे रहे हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आम जनता से वोट करने की अपील की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘आज पहले चरण का मतदान है. सभी से अपील है कि वोट जरूर करें. अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आम जनता के लिए खड़ी रही है
कांग्रेस के काम से नक्सलवाद पीछे हट गया है. वर्तमान में नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंदरूनी क्षेत्र हैं। वहां सबसे ज्यादा वोटिंग होने की संभावना है. नक्सली घटनाओं को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि पहले बड़ी-बड़ी घटनाएं होती थीं. अब इक्का-दुक्का नक्सली घटनाएं ही हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भविष्य में ये भी बंद हो जायेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले सड़क किनारे मतदान केंद्र होते थे, अब अंदरूनी गांवों में मतदान केंद्र हैं.अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे. काग्रेस ने आपसे वादा किया है कि फिर से कर्जमाफी करेंगे |
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।" pic.twitter.com/O8Dh3RBx62
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
20 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
आपको बता दें कि केदार कश्यप, कवासी लखमा समेत कई नेताओं ने वोट डाले. आपको बता दें कि राज्य की जिन 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर शामिल हैं। जगदलपुर, चित्रकोट. , दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा। आपको यह भी बता दें कि राज्य की बाकी 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. राज्य के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे |