सीएम बघेल ने सुकमा में किया मुख्यमंत्री नाश्ता योजना का शुभारंभ, इतने बच्चों को होगा फायदा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की शुरुआत की. इस योजना से 16700 बच्चों को लाभ मिलेगा।
सुकमा: सीएम भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले पहुंचे. यहां उन्होंने मिनी स्टेडियम मुख्यमंत्री नाश्ता योजना का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत सुकमा जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1 से 5 तक के 16700 बच्चों को मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को टिफिन भी वितरित किये
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सुकमा जिले के 681 प्राथमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री नाश्ता योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को टिफिन वितरित किये। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को सप्ताह में पांच दिन अलग-अलग मेनू के तहत नाश्ता दिया जाएगा.जैसे सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंग दाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा. इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत विद्यालय के रसोइयों को 800 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
सुकमा में मुख्यमंत्री की घोषणा
1-छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस
2-तालनार में 30 बिस्तर अस्पताल
3-पोरदेम मार्ग में नवीन पुल
4- मनकापाल से पुसेर मार्ग में मलगेर नदी में पुलिया
5 हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुलिया
6- सुकमा जिले के मनकापाल,किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार,धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र
7- रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुल
8- केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग में रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण
सुकमा के लोगों से सीएम बघेल ने कही ये बात
सुकमा में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि आदिवासियों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य मिले, इसके लिए प्रयास जारी हैं. पहले फर्जी मुठभेड़ होती थी लेकिन आज पुलिस को देखकर लोगों में सुरक्षा की भावना आती है। पिछले 5 वर्षों में सुकमा में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। ये तो आप सभी जानते हैं.