सीएम बघेल बोले- श्रीराम के आशीर्वाद से बदल रहा है छत्तीसगढ़, एमसीबी को 366.83 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात
श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ और विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान श्री राम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है.
रायपुर: सीतामढी-हरचौका (कोरिया) में श्री राम वनगमन पर्यटन परिपथ और विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान श्री राम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ हमारी आस्था का केंद्र है। हमने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने का काम किया है। आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे. सीतामढी हरचौका वह पवित्र भूमि है जहां भगवान श्री राम ने अपने वनवास के दौरान पहली बार माता सीता के साथ छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के माध्यम से श्रीराम से जुड़े आदर्शों को प्रस्तुत किया गया। हमारी बोलचाल की भाषा को बचाने का काम किया गया. गौरतलब है कि सीतामढी हरचौका में श्रीराम से जुड़े स्थानों पर 7 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बने राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यों का उद्घाटन किया गया है |
पहले एमपी से आती थी बिजली
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि पहले आपके जिले में बिजली मध्य प्रदेश से आती थी. अब बिजली आपके राज्य से ही आती है. हमने नये जिले और नये उपमंडल बनाये ताकि विकास तेजी से हो सके. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त सितंबर के अंत में ट्रांसफर कर दी जाएगी |