सीएम भूपेश बघेल ने प्रगति पदयात्रा की शुरुआत वहां से की, जहां 33 साल से उन्हें जीत नहीं मिली थी
कांग्रेस ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत राजधानी रायपुर में बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से की.
रायपुर : कांग्रेस ने अपना चुनाव अभियान राजधानी रायपुर में भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झमाझम बारिश में दूधाधारी मठ पहुंचे और भगवान श्री राम की मूर्ति के सामने माथा टेका और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की |
कांग्रेस की प्रगति पदयात्रा में मुख्यमंत्री बघेल के साथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, महापौर एजाज ढेबर और अन्य नेता राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंचे. लोगों से सरकार की योजनाओं का फीडबैक भी लिया गया. प्रगति पदयात्रा रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों के 70 वार्डों में चलेगी. बता दें कि पिछले सात विधानसभा चुनावों से रायपुर दक्षिण क्षेत्र में कांग्रेस को जीत नहीं मिली है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही, आपने उनके काम देखे हैं। हमारी सरकार के अभी पांच साल भी पूरे नहीं हुए हैं और आपने हमारी सरकार के काम देख लिये हैं, अंतर साफ है. हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए काम किया गया है |
LIVE: प्रगति यात्रा – विधानसभा रायपुर दक्षिण https://t.co/2o4abYXRNJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023
विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर तंज सरकार बनने के बाद जब सीएम हाउस में गाड़ी चढ़ी तो लोगों ने सवाल किया कि क्या हरेली से ही गाड़ी चढ़ी है. बहुत से लोग यह नहीं जानते थे, लेकिन हमने लोगों को संस्कृति और परंपरा से जोड़ा है। आज हमारी वजह से बीजेपी नेता भी इसमें शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के विधायक दो लोगों की मदद से भी गाड़ी पर नहीं चढ़ पाते |
रायपुर दक्षिण विधानसभा में प्रगति यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व दर्शन हेतु दूधाधारी मठ, रायपुर पहुंचा हूँ.
|| जय सिया राम || pic.twitter.com/Mws6B9O7H5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023