सीएम भूपेश ने कहा- 17 को आ सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची, पाटन से टिकट मिलते ही मेरे खिलाफ अफवाह फैलाने वाले चुप हो जाएंगे
मंत्री रुद्र गुरु के अहिवारा विधानसभा छोड़कर नवागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि उनका प्रभाव पूरे प्रदेश में है. उन्होंने सबसे पहले आरंग से चुनाव लड़ा, उसके बाद अहिवारा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अब नवागढ़ की बात करें तो उनका प्रभाव पूरे राज्य में है.
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। छत्तीसगढ़: कांग्रेस का टिकट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे पाटन से टिकट मिलने के बाद मेरे खिलाफ अफवाह फैलाने वाले चुप हो गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टिकटों का बंटवारा सर्वे के आधार पर किया गया है. पार्टी ने क्षेत्र में अधिक अंक पाने वाले को ही प्रत्याशी घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं उन्हें भी समय आने पर जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी हाईकमान ने सभी टिकट सोच-समझकर दिए हैं। वहीं, पाटन विधानसभा सीट से खुद को टिकट मिलने पर सीएम ने कहा कि पिछली बार भी पाटन में कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा था. किसान इसी कार्यकर्ता के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पाटन में बड़ी जीत का दावा किया.
17 को आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से कहा जा रहा था कि विजय बघेल से टिकट मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल अपने लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं, दावा यह भी किया जा रहा था कि अगर सीएम भूपेश बघेल यहां से चुनाव लड़ते हैं. पाटन, अगर वे लड़ेंगे तो हार सकते हैं। हालांकि, अब तस्वीर साफ हो गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस की दूसरी सूची 17 अक्टूबर को आ सकती है. पहली सूची में आठ विधायकों के टिकट काटे गए हैं, अब इससे ज्यादा उम्मीदवार नहीं बदल सकते. जगदलपुर में टिकट जल्द फाइनल होगा।
गुरु रुद्र का बताया प्रभाव मंत्री रुद्र गुरु के अहिवारा विधानसभा छोड़कर नवागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनका प्रभाव पूरे प्रदेश में है. उन्होंने सबसे पहले आरंग से चुनाव लड़ा, उसके बाद अहिवारा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अब वे नवागढ़ जा रहे हैं, उनका प्रभाव पूरे प्रदेश में है. राजनांदगांव से टिकट मिलने पर गिरीश देवांगन ने कहा कि राजनांदगांव की जनता इस बार गिरीश देवांगन को आशीर्वाद देगी.