विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सीएम शिवराज ने हाथ में थामा कैमरा, फोटोग्राफरों ने खींची तस्वीरें
सीएम शिवराज पूर्व राष्ट्रपति (दिवंगत) शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे.
भोपाल: आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है. इस मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलग अंदाज में नजर आये. वैसे तो विभिन्न कार्यक्रमों में फोटोग्राफर हमेशा उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद करते हैं, लेकिन आज फोटोग्राफी डे पर एक कार्यक्रम में उन्होंने खुद कैमरा हाथ में थाम लिया और प्रेस फोटोग्राफर्स की तस्वीरें लेते नजर आए। सीएम शिवराज की इस हरकत पर प्रेस फोटोग्राफर्स के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य लोग भी मुस्कुरा दिए |
Smile Please…
आप सभी को #WorldPhotographyDay की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/FnzgIWW1z9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 19, 2023
सिनेप्रेमियों को अनोखे अंदाज में दी बधाई दरअसल
सीएम शिवराज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा की जयंती के मौके पर रेतघाट चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. उसी दौरान यह घटना घटी. सीएम शिवराज ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर यहां पहुंचे प्रेस फोटोग्राफरों को बधाई दी और उनमें से एक का कैमरा लेकर खुद तस्वीरें लेने लगे. सीएम शिवराज हाथ में कैमरा पकड़कर दूसरों की तस्वीरें ले रहे थे और वहां खड़े फोटोग्राफरों के बीच सीएम के इस अंदाज की सराहना हुई. अदा को कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई. सीएम शिवराज ने यहां पूर्व राष्ट्रपति की याद में पौधारोपण भी किया. इस दौरान उनके साथ मेयर मालती राय, पूर्व मेयर आलोक शर्मा भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज ने इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया और सभी को विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं दीं |