ऊंची जाति की युवती से शादी करने वाले एक दलित व्यक्ति की हत्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में ऊंची जाति की युवती से शादी करने वाले एक दलित व्यक्ति की कथित रूप से उसके ससुरालियों ने हत्या कर दी।पिथौरागढ़ जिले के सल्ट की तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि पानुआधोखान गांव का रहने वाला दलित राजनीतिक कार्यकर्ता 39 वर्षीय जगदीश चंद्र को भिकियासैंण शहर में एक कार में मृत पाया गया था।
चंद्र के शव पर 25 जख्मों के निशान हैं और ऐसा लगता है कि छड़ी जैसे कुंद हथियार से उसे मारा गया है। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी की मां, सौतेले भाई और सौतेला पिता को उस समय पकड़ लिया गया, जब वे कार में रखकर शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे। तीनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
(जी.एन.एस)