जी20 में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश ने कड़े कदम उठाये हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में जी20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति है. भ्रष्टाचार का सबसे अधिक प्रभाव गरीबों पर पड़ता है। इसलिए भ्रष्टाचार से लड़ना हमारी जिम्मेदारी है. हमने आर्थिक भगोड़ों के खिलाफ कानून बनाया है. हमारी लड़ाई जारी है |
विदेशी संपत्तियों की वसूली में मिलेगी मदद
पीएम मोदी ने कहा, ‘जी20 जब्ती का इस्तेमाल कर एक उदाहरण स्थापित कर सकता है. इससे विदेशी संपत्तियों की वसूली में तेजी लाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उचित न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपराधियों की वापसी और प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया जाएगा |
My remarks at the G20 Anti-Corruption Ministerial Meeting in Kolkata. @g20org https://t.co/dmaS4NwLcM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताई खुशी
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग पर सहमति बनी है. इससे अपराधियों को कानूनी खामियों का फायदा उठाने से रोका जा सकेगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता है और बाजारों को विकृत करता है। जी20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने की। यह G20 की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक होगी. इससे पहले भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की बैठक हुई 9 से 11 अगस्त तक कोलकाता में हुई थी। बैठक में जी20 सदस्यों, 10 आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।