Trending

बृजमोहन बोले- शराबबंदी कर अवैध कमाई की, वादाखिलाफी का आरोप

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था, अब उसे शराब की अवैध कमाई की लत लग गई है. मुझे जनता से कोई गिला नहीं, आपकी रहनुमाई से सवाल है।

रायपुर : पिछले चुनावी साल में कांग्रेस द्वारा किए गए वादे अब इस चुनावी साल में सिरदर्द बनते जा रहे हैं. कई सामाजिक, कर्मचारी और राजनीतिक संगठन कांग्रेस के वादों को पूरा न कर पाने के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। बीजेपी ने भी अब इस मामले में कांग्रेस को घेरने की मुहिम शुरू कर दी है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बयान सामने आये. बृजमोहन अग्रवाल और धरमलाल कौशिक ने इन मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा |

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था, अब उसे शराब की अवैध कमाई की लत लग गई है. मुझे जनता से कोई गिला नहीं, आपकी रहनुमाई से सवाल है। राज्य सरकार के मंत्री मो अकबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने हाथ में गंगाजल लेकर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, शराबबंदी का नहीं. इस पर अग्रवाल ने कहा- बच्चा-बच्चा जानता है कि कैसे गंगाजल हाथ में लेकर सारे वादे किए थे।

बृजमोहन ने मंत्री अकबर पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया।

 

गंगाजल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, मो. अकबर कभी भी गंगाजल की पवित्रता को नहीं समझ सका। उन्हें कम से कम इस मामले में दखल देकर हमारी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए.’ बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा- रोज नए बयान देकर, रोज नए बहाने बनाकर कांग्रेस अपने पापों पर पर्दा नहीं डाल सकती. कभी कहते हैं कि बेरोजगारी भत्ता पर बात नहीं की, कभी कहते हैं शराबबंदी का वादा नहीं किया. यह सरकार छत्तीसगढ़ियों के बारे में क्या सोचती है, यह तो वही जानें |

छत्तीसगढ़ को हड़तालगढ़ बना दिया गया है- कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस सत्ता पाने के लिए प्रदेश के हर वर्ग को धोखा देकर पवित्र गंगा जल की झूठी कसम खाकर सत्ता में आई है। राज्य सरकार की विफलता का खामियाजा राज्य की जनता को बेवजह भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कई कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं |

politics on prohibition of liquor in chhattisgarh congress bjp targeted each other sdmp | CG में फिर गरमाई शराबबंदी की सियासत, बीजेपी बोली-बघेल सरकार की मंशा में खोट | Hindi News, Chhattisgarh

चुनाव जीतने के बाद 10 दिन में कर्जमाफी का वादा करने वाली कांग्रेस ने न तो पूरा कर्ज माफ किया और न ही पिछले 3 साल से किसानों को धान का बोनस दिया। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर बेरोजगारी भत्ता देने में भी बेतुके नियम बनाये गये ताकि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न मिल सके। वहीं, केंद्र सरकार की तरह कर्मचारियों का डीए और एचआरए भी नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते कर्मचारी संघों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है |

क्या बोले मोहम्मद

अकबरकांग्रेस प्रवक्ता और मंत्री मोहम्मद अकबर ने शराबबंदी के मामले में बीजेपी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी नहीं, बल्कि गंगाजल हाथ में लेकर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था.अकबर ने कहा कि 15 बार बीजेपी की सरकार में डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री रहे. सालों ने शराबबंदी की भी घोषणा की थी, जो पूरी नहीं हुई. भाजपा के पास झूठ के अलावा कुछ नहीं है।उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जारी कर कहा कि इसमें साफ दिख रहा है कि हाथ में गंगाजल लेकर कहा गया था कि सरकार बनने के दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा |

मोहम्मद अकबर का बयान आते ही पूरी भाजपा ने कांग्रेस को घेरा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button