Trending

मंदिर में दर्शन, पवार के साथ साझा किया मंच, पीएम मोदी के पुणे दौरे से महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, जानें अहम बातें

प्रधानमंत्री मोदी का पुणे दौरा राजनीतिक तौर पर भी काफी अहम है. अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 अगस्त) पुणे में हैं, जहां उनका विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बीच खबर है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी के साथ मंच साझा कर सकते हैं, जिसके बाद विपक्षी खेमे में हलचल तेज हो गई है. आइए जानते हैं पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी अहम बातें |

PM Modi Visit: महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी पुणे में संत तुकाराम मंदिर में  की पूजा मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे भी होंगे साथ - PM Modi received by  deputy cm Ajeet

पीएम मोदी का पुणे में कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुबह 11 बजे पुणे के दगडूशेठ मंदिर में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम है.
  • 11.45 बजे प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए लोकमान्य तिलक पुरस्कार दिया जाएगा.
  • .पीएम मोदी 12.45 बजे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे |

क्यों अहम है पीएम का महाराष्ट्र दौरा?

एनसीपी में बगावत और फूट के बाद राज्य में बने नए राजनीतिक माहौल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है. वहीं, पार्टी में बगावत के बाद पहली बार पवार भी मोदी के साथ मंच साझा करने जा रहे हैं. पवार के पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाने की खबर के बाद महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में हलचल तेज हो गई है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस ने पवार से मंच साझा न करने की अपील की है.लोकसभा के लिहाज से महाराष्ट्र पीएम मोदी और बीजेपी के लिए अहम राज्य है. इस राज्य में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक 48 लोकसभा सीटें हैं। वहीं, 2024 में लोकसभा के साथ-साथ महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी हैं।

जब मोदी ने की थी पवार की तारीफ

पीएम मोदी इससे पहले भी कई मौकों पर सार्वजनिक तौर पर शरद पवार की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, यूपीए सरकार में पवार एकमात्र नेता थे जिन्होंने मेरी मदद की। पीएम मोदी ने एक बार शरद पवार को अपना राजनीतिक गुरु और मार्गदर्शक बताया था. कहा था कि पवार साहेब ने मुझे हाथ पकड़कर राजनीति सिखाई. पीएम मोदी के कार्यकाल में शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया |

जब पवार ने की मोदी की तारीफ सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं शरद पवार भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं. शरद पवार ने कहा था, मेरी राय थी कि गुजरात के सीएम के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि मैं मोदी के काम करने के तरीके से हैरान हूं, मोदी किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाकर ही रहते हैं. राफेल डील के वक्त जब विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री पर हमलावर था, उस वक्त उन्होंने राहत दी थी यह कहकर कि लोगों को पीएम की मंशा पर शक नहीं है. इसके साथ ही चीन से तनाव के बीच पीएम का लद्दाख दौरे की भी तारीफ की थी |

किन हस्तियों को मिला लोकमान्य तिलक पुरस्कार?

इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री

डॉ. शंकर दयाल शर्मा, पूर्व राष्ट्रपति

प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति

अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री

डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री

एन.आर. नारायण मूर्ति, फाउंडर, इंफोसिस

ई. श्रीधरन, मेट्रोमैन

लोकमान्य तिलक पुरस्कार के बारे में

यह पुरस्कार लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया था। तब से हर वर्ष 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि पर यह पुरस्कार दिया जाता है। पीएम मोदी लोकमान्य तिलक पुरस्कार पाने वाले 41वें व्यक्तित्व हैं |

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button