Hit and Run Law News: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल, छत्तीसगढ़ में दिखा व्यापक असर
रायपुर के थोक सब्जी बाजार में सप्ताह के पहले दिन सब्जियों की आवक थोड़ी कम रही. सब्जी कारोबारी का कहना है कि रोजाना की आवक में करीब 60 फीसदी गाड़ियां पहुंचीं. ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.
रायपुर: हिट एंड रन कानून के विरोध में सोमवार सुबह से ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ में इसका मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. उत्तर छत्तीसगढ़ के जशपुर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर में व्यापक असर देखा जा रहा है |
जशपुर में यात्री बसें बस स्टैंड से रवाना नहीं हो सकीं
ट्रकों और डंपरों के पहिए भी थम गए हैं. बस स्टैंड पहुंचने के बाद यात्री परेशान हो रहे हैं और अपने घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं. चालक संघ के सदस्य सुबह बस स्टैंड पर एकत्र हुए और नारेबाजी की तथा सरकार से काला कानून वापस लेने की मांग की |
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
वाहन चालकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सरकार द्वारा कानून में किये गये संशोधन के तहत सड़क दुर्घटना के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 8 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है. हमारी मांग है कि सरकार इस काले कानून को रद्द करे.इसे वापस ले लो। ड्राइवर कभी भी जानबूझकर दुर्घटना नहीं करते। दुर्घटना करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कानून में किया जा रहा संशोधन निरस्त किया जाए। अगर दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से नहीं भागता तो जमा हुई भीड़ उसे पीटने लगती है और कभी-कभी तो उसकी जान भी ले लेती है.वहीं दूसरी ओर गरीब ड्राइवर सरकार द्वारा बनाये गये जुर्माने और सजा के प्रावधान को कैसे भरेगा और दस साल की सजा होने पर उसके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा? ड्राइवर यूनियन ने सामूहिक रूप से नए कानून में संशोधन की मांग की है |
लंबी दूरी और लोकल बसों के पहिए थमे
बसें बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्रिसमस और नए साल के चलते बसों में यात्रियों का दबाव ज्यादा है। हड़ताल के कारण लंबी दूरी और लोकल दोनों ही बसों के पहिये थम गए हैं. हड़ताल का फायदा उठाते हुए बस चालक सवारियां बैठाने आए टैक्सी व चारपहिया वाहन चालकों से भिड़ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
रायपुर में सब्जी की आवक पर पड़ा असर
रायपुर में ट्रकों की हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा. हालांकि सप्ताह के पहले दिन थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक थोड़ी कम रही, लेकिन सब्जी व्यापारी का कहना है कि दैनिक आवक में करीब 60 फीसदी गाड़ियां पहुंचीं. पहले दिन ग्रह कमजोर होने के कारण सब्जियों की कीमतों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, कुछ पेट्रोल पंपों को छोड़कर ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर सप्लाई ठीक रही. कारोबारी का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में ट्रकों की हड़ताल का असर दिख सकता है |
हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल, छत्तीसगढ़ में दिख रहा व्यापक असर#ChhattisgarhNews #TruckDriver #TruckDriverStrike #Strike #Naidunia pic.twitter.com/bteK5Slytl
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 1, 2024