वोटिंग के दौरान टीएस सिंहदेव ने किए मां महामाया के दर्शन, बताया क्या मांगी मन्नत
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और अंबिकापुर से पार्टी प्रत्याशी टीएस सिंह देव ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है.
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक 19.65 फीसदी वोटिंग हुई. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में मतदान करने की अपील कर चुके हैं. दूसरे चरण में हो रहे चुनाव को लेकर अब राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी प्रतिक्रिया दी है |
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा,
”लोग उसी पार्टी को वोट देंगे जो उन्हें लगेगा कि उनके कल्याण के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर भी प्रतिक्रिया दी. टीएस सिंहदेव ने कहा कि ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. राजनीति के लिए। ईडी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।”
इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और अंबिकापुर से पार्टी प्रत्याशी टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. मैंने दर्शन किये और माता से सफलता की कामना की। लोगों के लिए काम करने का मौका मांगा. उन्होंने कहा कि मां मुझे लोगों के लिए काम करने लायक बनाए रखें |
#WATCH लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी…लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं…ED का राजनीति के लिए ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है। ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है…: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव pic.twitter.com/JcoWljDppv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. दूसरे चरण में 958 उम्मीदवार हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,800 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. बता दें कि छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे |