”प्रधानमंत्री मोदी के आठ साल के कार्यकाल ने बदली है पूरे देश की छवि”

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का केंद्र में आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी और कहा कि पीएम के नेतृत्व में एक नया विश्वास भारत के 135 करोड़ की आबादी के मन में है।
प्रदेश कार्य समिति के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल के कार्यकाल ने पूरे देश की छवि बदली है। भारतीय जनता पार्टी इस अवसर को बड़ी धूमधाम और जश्न के साथ देश भर में मनाने की तैयारी में जुटी है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पूरी हो रही है। पहली बार भारतीय राजनीति में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राष्ट्रवाद को भी सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री मोदी का यह ऐसा स्वर्णिम कार्यकाल रहा है जिसमें पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीदों की नजर से देख रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के साथ भारत नए युग में प्रवेश कर रहा है।
इस मौके पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियाँ याद दिलाते हुए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में हम बदलते हुए भारत की इस तस्वीर को देख रहे हैं। हमने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देखा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के रोड मैप के साथ आठ वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ेंगे और सफल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कार्य समिति के बाद आपने काशी में काशी विश्वनाथ धाम के भव्य उद्घाटन हुआ था। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब काशी ने जो अंगड़ाई ली है, वह हमारे सामने है। रोज एक लाख श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए आ रहे हैं। काशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप अपने नाम को सार्थक कर रहा है। मथुरा, वृंदावन, विंध्यवासिनी धाम, नैमिष धाम, शुक तीर्थ सहित सभी तीर्थ एक बार फिर से नई अंगड़ाई लेते हुए आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन स्थितियों में हम सबको आगे बढ़ना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने तमाम मिथकों, षड्यंत्रों को धूल धूसरित करते हुए 37 वर्ष के बाद फिर से प्रदेश में सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है। हम सब ऐसे अवसर पर एकत्र हो रहे हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत के निर्माण के लिए भाजपा नेतृत्व की सरकार पूरी मजबूती से आगे बढ़ चुकी है। कल 30 मई को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार का केंद्र में आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होगा। इन आठ वर्षों में देश एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ा है। एक नया विश्वास भारत के 135 करोड़ की आबादी के मन में देखने को मिला है। भारत एक नया भारत बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना हमें बहुत स्पष्ट दिखाई देती है और जीवन के हर क्षेत्र में पिछले आठ वर्षों में पीएम के नेतृत्व में हुई प्रगति अभूतपूर्व और अभिनंदनीय है। यह इस नए भारत को दुनिया के नेतृत्व के रूप में हम प्रस्तुत करते हुए देख रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव का क्षण है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अमेरिका में खड़े होकर मां गंगा के सांस्कृतिक ओर आध्यात्मिक महत्व का संदेश देते हैं और उनके ही कार्यकाल में जापान के प्रधानमंत्री भारत आकर काशी के घाट पर गंगा आरती में शामिल होते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद उन परिधियों को छूने में सफल होता है जिन्हें प्रभु श्री राम की कीर्ति और महात्मा बुद्ध के संदेशों ने कई शताब्दियों पूर्व निर्मित किया था। विषम परिस्थितियों में भी लोकहित के कार्यों को परिणाम तक पहुंचने में सफल रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश के अंदर जब कोरोना की विभीषिका आती है। तो सबसे पहले 135 करोड़ देशवासियों के जीवन और जीविका की चिंता की जाती है। हर भारतीय को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। दुनिया के तमाम देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर उनके लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने में सहयोग देने का भी बड़ा काम मोदी सरकार में किया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में सफाई और स्वच्छता भारत के विकास का सशक्त माध्यम बनी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल के कार्यकाल में नए भारत की परिकल्पना बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुए हैं। अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी स्वावलंबन ओर आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है। उसको राशन, स्वरोजगार समेत सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मातृशक्ति भी सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन समाज और राष्ट्र के विकास में सहभागी बन रही हैं। एकता, अखंडता और संप्रभुता विकास के पथ पर आगे बढ़ते भारत की पहचान बनी है।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने अपना नया बजट प्रस्तुत किया है। हम लोक कल्याण संकल्प पत्र के आधार पर जनता की अदालत में गए थे। 130 संकल्पों के साथ हम आगे बढ़े थे। पहले ही बजट में 97 संकल्पों को पूरा करने के साथ सरकार 54 हजार करोड़ से अधिक की राशि का बजट में प्रावधान कर चुकी है। इन संकल्पों को बिना कोई विकल्प दिए, अक्षरश: पूरा करेंगे। हर परिवार के एक नौजवान को नौकरी, रोजगार या स्वत: रोजगार से जोड़ने के लिए परिवार कार्ड की प्रक्रिया चल रही है । हर परिवार के पास अपना एक स्पेशल कार्ड हो, उस कार्ड के माध्यम से केंद्र और प्रदेश की मिलने वाली योजनाओं के लाभ के साथ उन्हें कौन सा रोजगार या नौकरी मिली है। इस प्रक्रिया को भी हम तकनीकी के माध्यम से जोड़ने के लिए सरकार ने अपना कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
सीएम ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने का बेहतर प्रयास हुआ है। वर्ष 1947 में नेशनल ऐवरेज के बराबर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय थी, लेकिन धीरे-धीरे राजनीतिक संक्रमण का ऐसा दौर देखने को मिला, जिसने नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किया। गरीबी आने लगी, किसान आत्महत्या करने लगे, दंगों की श्रृंखला शुरू हुई, लेकिन हमें पिछले पांच वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था और प्रति व्यक्ति आय को दुगुने करने में सफलता मिली। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश 14वें से दूसरे नंबर पर आया है। यह पीएम के विजन को जमीनी धरातल पर उतरता हुआ दिखाई देता है। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश है