छपरा में अपराधी बेलगाम : युवक की चाकू मारकर हत्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
छपरा : छपरा में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां शुक्रवार को अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने यहां बताया कि के खाडरहियां गांव निवासी राज रत्न कहीं जा रहा था तभी अपराधियों ने चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। घायल को एकमा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया कि मृतक के पिता अशोक कुमार ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा है कि उनका पुत्र राज रत्न अपने घर से बाहर जा रहा था, जहां बांसवाड़ी में छिपे धंनजय कुमार ने उसके उपर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
(जी.एन.एस)