12 साल से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड टीका ‘ZyCoV-D’ के आपातकालीन प्रयोग को मंजूरी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : सरकार ने कोरोना के विरुद्ध अभियान को मजबूती देते हुए 12 साल से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड टीका ‘ZyCoV-D’ के आपातकालीन प्रयोग को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को यहां एक ट्वीट में बताया था कि भारत की covid से लड़ाई अब और अधिक मजबूत हो गई है। उन्होंने बताया कि CDSCO ने 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ZyCoV-D कोविड टीके को आपातकालीन प्रयोग की अनुमति दी गई है। इसकी दो खुराक लगाई जाएगीं। देश में अब 6 से 12 आयुवर्ग के लिए कोवेक्सिन कोविड टीका, 5 से 12 आयुवर्ग के लिए कोर्बेवेक्स कोविड टीका और 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ZyCoV-D कोविड टीका दिया जाएगा।
(जी.एन.एस)