हर मकान का डिजिटल नंबर होगा, सभी में क्यूआर कोड भी
भिलाई निगम ने एचडीएफसी बैंक के साथ गुरुवार को इसके लिए एग्रीमेंट किया,स्कैन करते ही टैक्स की जानकारी मिलेगी
दुर्ग : शहर के हर मकान और दुकान का िडजिटल नंबर होगा। इसमें क्यूआर कोड भी रहेगा। शहर के हर आवासीय और व्यावसायिक भवनों में डिजिटल नंबर प्लेट लगेगा। इसे स्कैन करने पर भवन के मालिक का संक्षिप्त विवरण पता चला जाएगा। साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि संबंधित मकान का किसी प्रकार का बकाया टैक्स शेष तो नहीं है।
नम्बर प्लेट में जो क्यूआर कोड लगा रहेगा :
साथ ही तुरंत भुगतान की सुविधा होगी। यानी नम्बर प्लेट में जो क्यूआर कोड लगा रहेगा, उसे स्कैन करके भवन के मालिक निगम में अपना संपत्तिकर, जलकर, यूजर्स चार्ज जमा करा सकेंगे। लोगों को टैक्स जमा करने के लिए निगम आने की जरुरत नहीं होगी। किसी एजेंसी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जब टैक्स देने का समय आएगा, लोग अपने ही घर से स्कैन करके टैक्स जमा करा सकेंगे। लोगों को मोबाइल पर भी टैक्स की जानकारी मिलेगी।
1 लाख से ज्यादा दुकान व भवन, इनसे टैक्स वसूलेंगे निगम क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा करदाता हैं। इनमें दुकान और भवन शामिल हैं। निगम ने पिछले दिनों नई कार्य एजेंसी तय की है, जो टैक्स वसूली का काम देख रही है। एजेंसी नए करदाताओं का सर्वे कर रही है।
दिसंबर तक 2% की छूट अप्रैल से अधिभार लगेगा वर्तमान में निगम की टैक्स वसूली जारी है। निगम ने तय किया है कि अप्रैल से जून तक 6 प्रतिशत, जुलाई से सितंबर तक 4 प्रतिशत, अक्टूबर से दिसंबर तक 2 प्रतिशत छूट दी जाएगी।