चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में लगी आग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चेन्नई : चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। आग अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में लगी है। इस घटना में अभी किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अस्पताल के प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य, डॉ जे राधाकृष्णन के अनुसार सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पुरानी इमारत में आग लगी है और नई इमारत के तीनों ब्लॉक सुरक्षित हैं। अभी तक किसी के जख्मी या मारे जाने की कोई खबर नहीं है। चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी अस्पताल से सुरक्षित रूप से निकाले गए मरीजों को बाहर शिफ्ट कर दिया गया है क्योंकि डोजिंग ऑपरेशन जारी है।
(जी.एन.एस)