गुजरात के स्थापना दिवस पर गुजरात का दौरा करेंगे केजरीवाल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के स्थापना दिवस पर पहली मई को गुजरात का दौरा करेंगे। वे गुजरात के आदिवासी नेता व भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक छोटू वसावा के साथ भरूच जिले के चंदेरिया गांव में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और डेडियापाडा के विधायक महेश वसावा ने यह जानकारी दी। दोनों ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में तीन दशकों से सत्ता में है लेकिन पानी, जंगल और जमीन के मुद्दों की अनदेखी की जा रही है।
(जी.एन.एस)