Fire In Mahakal Bhasma Aarti: सीएम ने किए महाकाल पुजारियों से बात,कलेक्टर बोले- जांच के लिए गुलाल और पूजन सामग्री के सैंपल लिए गए
महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान गर्भगृह में आग लगने की घटना के बाद सीएम मोहन यादव यहां पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह के बाहर से ही महाकाल के दर्शन किये और पुजारियों से चर्चा की. इसके बाद वह नंदी हॉल पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए।
उज्जैन,Fire In Mahakal Bhasma Aarti: महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान गर्भगृह में आग लगने की घटना के बाद सीएम मोहन यादव यहां पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह के बाहर से ही महाकाल के दर्शन किये और पुजारियों से चर्चा की. इसके बाद वह नंदी हॉल पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए।
मंदिर से बाहर आने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मैं राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं
यह सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए. आज जो घटना हुई है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन जो कुछ भी हुआ, सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए।
आज पुरानी यादें ताजा हो गयीं…#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/8ThEEIYQn0
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 24, 2024
सीएम ने कहा कि घायलों का पूरा इलाज कराया जाएगा, सभी घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इस घटना को लेकर मेरी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से फोन पर चर्चा हुई है.
समिति करेगी जांच
महाकाल मंदिर में आग की घटना पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया, मंदिर में आज हुई घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। यह घटना क्यों हुई, कैसे हुई इन सभी बिंदुओं पर समिति जांच करेगी। पूजा के दौरान जिन सामग्रियों का प्रयोग किया गया था उनके और गुलाल के सैंपल लिए गए हैं।
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं, यह सबके जीवन में सुख, समृद्धि लाए। आज जो घटना घटी है वह बहुत दुखद है, महाकाल की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन जो भी हुआ उसके बाद सरकार ने निर्णय लिया कि इसकी… pic.twitter.com/a5b4U0VqHr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2024