गौहर खान ने धूमधाम से मनाया ईद का त्योहार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : देश में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी ईद के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं और इसे अपने परिवार के साथ जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस गौहर खान इस त्योहार को अपनी फ्रेंड्स और सिस्टर संग मनाती नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन में लिखा- ”मेरा दिल, मेरे भाई ने इस सरप्राइज के साथ मेरा कुरान खातमा और भी खूबसूरत बना दिया। और इस दिन निगार खान (बहन) का बर्थडे भी था। बहुत आश्चर्य था। @sahyrkohli @neelu.i हैप्पी गर्ल्स! ईद मुबारक #2022 @asaadzkhan @sabreen.a.jan बहुत-बहुत धन्यवाद। आई लव यू। अल्लाह हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे।” इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौहर ग्रे कलर के हिजाब और गले में फूलों की माला पहने खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वहीं उनकी बहन और फ्रेंड्स भी उनके साथ हैप्पी पोज दे रही हैं।
(जी.एन.एस)