त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को सुद्दढ़ करने पर जोर दे रही है प्रदेश सरकार : सतपाल महाराज
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल/रामनगर : उत्तराखंड के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को सुद्दढ़ करने पर जोर दे रही है और जिला पंचायत अध्यक्ष अब मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) व अपर मुख्य अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टि लिख सकेंगे। रामनगर के ढि़कुली में आयोजित प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्षों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को सुद्दढ़ कर ही सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नौ थीम पर गांवों के विकास पर जोर दिया जा रहा है जिसमें गरीबी मुक्त एवं आजीविका युक्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, पर्याप्त जल गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, आधारभूत संरचनाओं से आत्मनिर्भर गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, विकासोन्मुख गांव शामिल है।
जिला पंचायत अध्यक्ष को मुख्य विकास अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टि को अंकित कर प्रतिवेदक अधिकारी को प्रेषित करने व अपर मुख्य अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्ट का अंकन करने का अधिकार होगा। साथ ही अब जिला अनुश्रवण समिति के अलावा पेयजल,साक्षरता, रेड क्रॉस सोसाइटी में जिला पंचायत अध्यक्षों को अध्यक्ष नामित किया जाएगा जबकि जिलाधिकारी व अन्य सदस्य नामित होंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए जिला पंचायतों को आय स्त्रोतों में वृद्धि करने के साथ ही पंचायतों हेतु नियमावली प्रख्यापित करना, तीनों पंचायतों के कार्यों एवम दायित्वों के लिए पृथक-पृथक अनुसूची तैयार करना, पंचायतों की समितियों को सक्रिय करना होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया, देहरादून मधु चौहान, रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, निदेशक बंशीधर तिवारी, संयुक्त निदेशक राजू त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, अपर मुख्य अधिकारी पी एस बिष्ट, जिला पंचायती राज अधिकारी सुरेश बैनी सहित अन्य भी उपस्थित थे।
(जी.एन.एस)