भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,542 नए मामले

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,542 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,32,430, हो गई। पिछले छह महीने में सामने आये ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे अद्यतन आंकडों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 26,449 हो गई है जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में उपाचारीधीन मरीजों की संख्या में 385 की कमी हुई है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। संक्रमण से आठ और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,913 हो गई है।
संक्रमण से जिन आठ लोगों की मृत्यु हुई है उनमें वे पांच मरीज भी शामिल हैं जिनका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल द्वारा वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं।
(जी.एन.एस)